Haldwani Riots: हल्द्वानी में भड़की हिंसा में 4 की मौत, 100 से ज्यादा पुलिस वाले हैं जख्मी, तनाव को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट सेवा पर रोक- VIDEO

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में भड़की हिंसा में 4 लोगों की जान गई है. वहीं 100 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. प्रशासन ने तनाव को देखते हुए हल्द्वानी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की.

(Photo Credits ANI)

Haldwani Riots: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के बाद इलाके में भड़की हिंसा में 4 लोगों की जान गई है. वहीं 100 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. प्रशासन ने तनाव को देखते हुए हल्द्वानी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की. वहीं सोशल मीडिया के ज़रिये गलत सूचना वायरल ना हो प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है.

फिलहाल हल्द्वानी में तनाव है. तानव को देखते हुए पूरे शहर में कर्फू लगा दिया है. ताकि हालत और ना बिगड़े.  वहीं धामी सरकार ने दंगाइयों को देखने पर तुरन्त गोली मारने के आदेश जारी किए हैं.  यह भी पढ़े: Haldwani Riots: हल्द्वानी की घटना के बाद देहरादून में भी प्रशासन अलर्ट पर, संवेदनशील इलाकों का डीएम-एसएसपी की संयुक्त टीम कर रही दौरा

Video:

हल्द्वानी में भड़की हिंसा में 4 की मौत:

जानें क्यों भड़की हिंसा:

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मालिक के बगीचे में बनी मस्जिद और मदरसे है. जिसके बारे में कहा जा है कि दोनों अवैध तरीके से बने हैं. जिसे जिला प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को तोड्क कार्रवाई शुरू. जिसके बाद इलाके में लोग भड़क गए और आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों में आगजनी की घटना के साथ ही जेसीबी को भी तोड़ दिया है. आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने के आदेश:

दंगाइयों को गोली मारने के आदेश:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

Share Now

\