गुरुग्राम: अपहरण के बाद 9 साल के बच्चे की पत्थर से कुचलकर हत्या, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर इलाके में घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल मासूम बच्चे को अगवा कर लिया गया था और बेरहमी से पत्थर से कुचलर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

गुरुग्राम: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मानेसर (Manesar) इलाके में घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल के मासूम बच्चे को अगवा (9 Year old Boy Kidnapped) कर लिया गया था और बेरहमी से पत्थर से कुचलर उसकी हत्या (Murder) कर दी गई थी. यह घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को बरामद कर लिया है और उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. मासूम बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पत्थर से कुचले जाने की वजह से उसके हृदय पर भी चोट आई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि उसके शरीर पर कई जगह पर गहरी चोट के निशान थे. आरोपी ने बच्चे को इतनी बेरहमी से मारा कि उसे शरीर के भीतरी हिस्से में हृदय के पास तक गहरी चोट पाई गई.

आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 वर्षीय सोहेल अपने माता-पिता के साथ मानेसर के नाहरपुर में रहता था. वह अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी किसी ने उसका अपहरण कर लिया. काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरु की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को सोहेल का शव मानेसर में एक खाली जमीन के पास से बरामद हुआ. यह भी पढ़ें: पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, जीवित नवजात को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, अस्पताल में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि जब गुरुग्राम पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\