गुजरात: सूरत के कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य के लिए 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
शनिवार की सुबह यानि आज सूरत के लिए एक बार फिर दिल दहला देने वाला साबित हो रहा है. जी हां सूरत के पांडेसारा स्थित एक कपड़ें की फैक्ट्री में भयंकर आग लगने की वजह से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. सुचना मिलने के पश्चात मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
गुजरात: शनिवार की सुबह यानि आज सूरत (Surat) के लिए एक बार फिर दिल दहला देने वाला साबित हो रहा है. जी हां सूरत के पांडेसारा (Pandesara) स्थित एक कपड़ें की फैक्ट्री में भयंकर आग लगने की वजह से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है. सुचना मिलने के पश्चात मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
बता दें कि फिलहाल अभी तक इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारण का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें- तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में भयंकर आग लग गई थी. इस भीषण आग की चपेट में आने से करीब 20 छात्रों की मौत हो गई थी.
जिस दौरान यह घटना घटी उस समय बिल्डिंग में 40 स्टूडेंट मौजूद थे. इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए 18 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. साथ ही राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी दमकलकर्मियों का सहयोग किया था. इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर गहरा दुख जताया था.