Gujarat Shocker: पति ने चार्जर के तार से गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या, जानें- क्या है पूरा मामला

राजकोट जिले के दडाली गांव में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला के परिजन आरोपी राजेश ओरखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामलातदार के कार्यालय में धरने पर बैठ गए.

Gujarat Shocker: पति ने चार्जर के तार से गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या, जानें- क्या है पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

राजकोट जिले के दडाली गांव में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक महिला के परिजन आरोपी राजेश ओरखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामलातदार के कार्यालय में धरने पर बैठ गए. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को पत्थरों के ढेर के नीचे छिपा दिया था. पुलिस के मुताबिक राजेश कथित तौर पर अपनी पत्नी की बहन इंदु के साथ रिश्ते में था.

पुलिस ने कहा कि राजेश ने अपनी पत्नी रंजन का गला घोंट दिया. मृतक महिला एड्स से पीड़ित भी थी. आरोपी अपनी पत्नी की बहन से शादी करना चाहता था. पुलिस के मुताबिक राजेश ने छह साल पहले रंजन से शादी की थी और उनका एक बेटा है.

पिछले साल रंजन को एड्स का पता चला था. इसके बाद, राजेश ने रंजन की छोटी बहन इंदु के साथ संबंध बनाए. राजेश और इंदु नौ महीने पहले भाग गए थे. जब वे लौटे तो रंजन अपने माता-पिता के साथ रहने चली गई. हालांकि राजेश ने किसी तरह रंजन को वापस आने के लिए मना लिया। वह पिछले महीने अपने घर आई थी. उसके लौटने के बाद राजेश ने मोबाइल फोन के चार्जर के तार से रंजन का गला घोंट दिया और उसके शव को गांव के बाहरी इलाके में दबा दिया.

आरोपी पूरे घटनाक्रम के बाद घर वापस आया और अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. मृतक के पिता ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या राजेश ने की है. मंगलवार को मामलातदार के कार्यालय के बाहर रंजन के पिता और परिजन के धरने पर बैठने के बाद ही पुलिस ने राजेश को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


संबंधित खबरें

GT vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल के पांचवे मैच मेंगुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: GT और PBKS आईपीएल मैच समेत आज खेला जाएगा कई रोमांचक मुकाबला, जानिए लाइव प्रसारण समेत 25 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL Points Table 2025 Update: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराकर किया टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज, अंक तालिका में टॉप पर बरक़रार हैदराबाद; देखिए अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

GT vs PBKS IPL 2025 Preview: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग का 5वें मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\