गांधीनगर: देश में इस बार मानसून (Monsoon) ने सही समय पर दस्तक दिया है. वहीं आगे यह सामान्य रफ्तार से बढ़ रहा है. मानसून दक्षिण भारत और गोवा को पार करते हुए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात (Gujarat) के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चूका है. इसी कड़ी में गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुई मानसूनी बारिश से शहर के बापू नगर क्षेत्र (Bapu Nagar Area) में गंभीर जलभराव हो गया है. गुजरात के 6 जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ और होर्डिंग के भी गिरने की घटना सामने आई है.
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय हिस्से, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Gujarat: Severe waterlogging in Ahmedabad's Bapu Nagar area following heavy rainfall pic.twitter.com/IheHGHK5Nm
— ANI (@ANI) June 14, 2020
उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश के आसार:
देश में मानसून के आगमन के साथ ही इसका असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी पड़ा है. बीते शनिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं रविवार यानि आज अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज:
राजधानी दिल्ली एवं उससे सटे क्षेत्रों में भी बीते शनिवार को दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहे. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश भी हुई.