Seven People Drowning In Narmada River: नर्मदा नदी में नहाने उतरे 7 लोग पानी में डूबे, घटना में छह बच्चे भी शामिल, तलाशी अभियान जारी
गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति के नर्मदा नदी में डूब जाने की आशंका है.
नर्मदा, 14 मई गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति के नर्मदा नदी में डूब जाने की आशंका है.पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए.
पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई.नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है." यह भी पढ़े :Kolhapur Horse Carriage Race Accident: घोड़ागाडी की रेस लगाना पड़ा महंगा, टांगे के पलटने से बाईकचालक समेत कई हुए जख्मी (Watch Video )
उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे. यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे.पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)