Gujarat: सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने PM मोदी, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के निधन से खाली हुआ था पद
पीएम मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट (Somnath Temple Trust) का अध्यक्ष बनाया गया है. गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) को पिछले साल अक्टूबर महीने में निधन के बाद से यह पद खाली हुआ था. खाली पर अध्यक्ष पद चुने जाने को लेकर ट्रस्ट की तरफ से सोमवार को एक वर्चुअल मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में पीएम मोदी को इस पद के लिए चुनाव गया. वहीं पीएम मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुने जाने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें बधाई दी हैं.
अमित शाह ने ट्वीट किया, उन्होंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ. सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण: विश्व हिंदू परिषद का सुझाव- गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रस्तावित ट्रस्ट में करो शामिल
अमित शाह ने दी बधाई:
प्रधानमंत्री को मंदिर का ट्रस्ट चुनने को लेकर ट्रस्ट की तरफ से बुलाई मीटिंग में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अन्य सदस्य शामिल थे. सभी सदस्यों ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और उनको अध्यक्ष चुना गया.
ज्ञात हो कि सोमनाथ ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई जिसमें नवानगर के जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के तौर पर 1967 तक काम किया. जो एक बहुत लम्भा ही सफर रहा.