गांधीनगर: भारत एक ऐसा देश है जहां महिलाओं की सबसे ज्यादा इज्जत होती हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोगों के रूढ़वादी विचारधारा की वजह से महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही गुजरात के बड़ोदरा में एक मामला सामने आया हैं. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से इस आधार पर कोर्ट में दायर याचिका में तलाक मांगा है कि उसका आरोप है कि पत्नी को शादी के दिन उसे मासिक धर्म हो रहा था लेकिन उसने यह बात किसी को नहीं बताई और शादी की सारी रस्में उसने मासिक धर्म में ही निभा दिया. पत्नी के बारे में उसने दावा किया इस बात का खुलासा तब हुआ जब शादी के बाद उसे मंदिर जाने की बारी आई तब उसने पति की मां को अपने मासिक धर्म के बारे में बताया.
पत्नी से तलाक मांगने वाला शख्स वडोदरा के पूर्वी इलाके में रहता हैं. इसकी शादी इसी साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में हुई थी. वह एक निजी कंपनी में काम करता है जबकि उसकी पत्नी पेशे से टीचर है. उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने उससे हर महीने पांच हजार रुपये और घर में एयर-कंडीशनर लगवाने को कहा. इसके बदले में उसने कहा कि वह घर में एसी का खर्च नहीं उठा सकता. इसलिए पत्नी से इस बात को इनकार कर दिया. इस बात को लेकर वह उससे और उसके माता-पिता के साथ लड़कर मायके चली गई. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: मेरठ में पत्नी ने जींस और गाना गाने के लिए बोली ना तो, पति ने दे दिया तलाक
वहीं पति उसे कई बार मायके से घर लाने की कोशिश की. लेकिन वह ससुराल आने से मना कर दी. उसकी मांग है कि जब उसकी जरूरते पूरी होंगी तभी वह मायके जायेगी. पति को बार -बार आने को कहने के बाद भी जब वह मायके आने को राजी नहीं हुई तो पति ने पत्नी से अलग होने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर तलाक मांगा है. तलाक देने की पीछे की वजह शख्स ने महिला को मासिक धर्म में शादी के रस्में निभाने का आरोप लगया है.