Gujarat Elections 2022: प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ गुजरात में आज से गरजेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 18 नवंबर : हिमाचल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ गुजरात में शुक्रवार से गरजेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. यहां उनकी 3 विधानसभाओं में रैली होगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की मांग चुनावी रैलियों में सबसे अधिक रहती है.
शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की गुजरात के मोरबी, भरूच और सूरत में रैली होगी. वे सबसे पहले मोरबी के वाकानेर से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र भाई सोमानी के लिए वोट मांगेंगे. भरूच के झागड़िया सीट पर रितेश भाई वसावा के पक्ष में जनसभा करेंगे. वहीं उनकी तीसरी रैली सूरत के चौरासी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी संदीप भाई देसाई के पक्ष में होगी. गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने 29 जिलों के 35 विधानसभा सीटों के लिए जनसभाओं को संबोधित किया था. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उनकी सभाएं हुई थीं उनमें से 20 पर भाजपा को जीत मिली थी. यह भी पढ़ें : अगले दशक में दोगुनी होगी Bangalore City की आबादी, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्च पर होगा दबाव
अगर गुजरात के चुनावी परि²श्य की बात करें तो 192 विधानसभा क्षेत्र वाले गुजरात में पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला था. उस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को क्रमश: 99 एवं 77सीटें मिलीं थीं. एक सीट एनसीपी और 5 सीटें अन्य के खाते में आई थीं.. उल्लेखनीय है कि गुजरात में 192 विधानसभा सीटें हैं. इस बार यहां दो चरणों में एक और पांच दिसम्बर को मतदान होगा. 8 दिसम्बर को हाल में संपन्न हिमाचल विधानसभा चुनावों के साथ ही नतीजे आएंगे.