कोरोना का प्रकोप: गुजरात में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 38 हुई, होम क्वारंटाइन तोड़ने के लिए 147 लोगों पर FIR

पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अगर बात गुजरात की करें तो गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि के अनुसार राज्य में तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक 38 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वाले 147 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

विजय रूपाणी (Photo credit: IANS)

पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अगर बात गुजरात की करें तो गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि के अनुसार राज्य में तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक 38 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वाले 147 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

वहीं अगर अन्य राज्यों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंदौर में पांच लोगों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई. यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ना- अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, होगी 2 साल की जेल.

गुजरात में बढ़ता आंकड़ा:-

देशभर में लॉकडाउन है. इस दरम्यान लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि वहीं गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में खाने और अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुओं की कमी की अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए कहा है. सभी आशंकाओं को दूर करने और शांति बनाए रखने के उपाय करने के निर्देश भी दिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Somnath Swabhiman Parv: 'शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है सोमनाथ', पीएम मोदी ने गुजरात में 1000 साल के अटूट विश्वास को किया नमन

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\