Gujarat Shocker: बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को 49 बार चाकू से गोदा, कहा- शादी के लिए दबाव बना रही थी गर्लफ्रेंड

प्रेमी ने सुनसान खेत में ले जाकर कुनीदास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसने एक के बाद 49 वार किए. हत्या करने के बाद आरोपी वापस भुवनेश्वर लौट गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

 गुजरात के सूरत में श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को 49 बार चाकू से गोदकर मार डाला. गुजरात पुलिस ने इसका खुलासा किया है. 'टी-शर्ट' की वजह से पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी. घटना सूरत शहर के अमरोली थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को हुई थी. Shraddha Murder Case: श्रद्धा की ही थी महरौली-गुरुग्राम से मिली हड्डियां, पिता के DNA से सैंपल हुआ मैच

अमरोली थाना क्षेत्र में अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया के पास खेत में युवती का चाकू से गुदा शव इलाके के खेत से बरामद हुआ था. उसके शरीर पर चाकू से किए 49 घाव मिले थे. पुलिस ने युवती के बारे में इलाके में भी पूछताछ की थी, लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं मिली. इसके अलावा सीसीटीवी की जांच की गई थी. फिर जो टी-शर्ट युवती ने पहन रखी थी. उसके आधार पर टीम को पता चला कि युवती ओडिशा के भुवनेश्वर की रहने वाली कुनीदास सीमादास थी.

युवती कुनीदास का भुवनेश्वर के ही जगन्नाथ गौड़ा नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुनी उससे शादी करना चाहती थी, जिस वजह से वह प्रेमी से बार-बार शादी करने का बोलती थी. मगर, जगन्नाथ शादी करना नहीं चाहता था. फिर उसने कुनीदास से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी.

आरोपी ने कुनीदास को सूरत साथ चलने को कहा. कुनीदास  अपना परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ ट्रेन से सूरत आ गई. यहां आने के बाद प्रेमी ने सूरत घुमाने की बात कही. इसके बाद ऑटो से वे दौनों घटना स्थल पर पहुंचे. फिर प्रेमी ने सुनसान खेत में ले जाकर कुनीदास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसने एक के बाद 49 वार किए. हत्या करने के बाद आरोपी वापस भुवनेश्वर लौट गया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.

Share Now

\