सूरत के सचिन GIDC में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 7-8 साल की बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली. इस घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. झाड़ियों में पड़ी बच्ची को उसके घर से आरोपी उस वक्त अगवा कर के ले गए थे जब वो सो रही थी. उसके बाद लड़की ने साथ आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और छोड़कर भाग गए. आरोपी बच्ची को उस वक्त उठाकर ले गए जब वो अपने माता-पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, बच्ची को इलाज के लिए नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए DCP चौधरी ने बताया कि सूरत के सचिन GIDC में एक 7-8 साल की गायब हुई बच्ची सुबह झाड़ियों में मिली. बच्ची को आरोपी सोई हुई हालत में ले गए थे और रेप के बाद उसे झाड़ियों में छोड़ दिया. बच्ची की हालत अभी स्थिर है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं. फिलहाल अभी तक उन्हें पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. CRPF कांस्टेबल ने मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया.
ANI का ट्वीट:-
सूरत के सचिन GIDC में एक 7-8 साल की गायब हुई बच्ची सुबह झाड़ियों में मिली। बच्ची को आरोपी सोई हुई हालत में ले गए थे और रेप के बाद उसे झाड़ियों में छोड़ दिया। बच्ची की हालत अभी स्थिर है। अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं: विधि चौधरी सूरत DCP #गुजरात (10.12.2020) pic.twitter.com/7paAys9mZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले सूरत के गोड़ादरा इलाके में 18 वर्षीय युवती शहर के उमरा इलाके की गोकुलधाम अपार्टमेंट नामक एक रिहायशी बिल्डिंग के नीचे घायल अवस्था में मिली थी. लड़की भी पहले लापता थी. फिहाल इन घटनाओं ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.