Grenade Attack in J&K's Baramulla: बारामूला में सेना के काफिले पर ग्रेनेड अटैक, छह नागरिक घायल- देखें Video
बारामूला में ग्रेनेड अटैक (Photo Credits: ANI)

बारामूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में आतंकियों के ग्रेनेड श्रीनगर की ओर जा रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में छह नागरिक घायल हो गए. दरअसल आतंकियों ने सोमवार को सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागे. लेकिन ग्रेनेड निशाना से चूक गया और सड़क पर जा गिरा. सड़क पर ग्रेनेड के विस्फोट होने पर छह नागरिक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सेना का सर्च अभियान जारी है. इस बीच इस ग्रेनेड हमले का वीडियो भी सामने आया है.

ये हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है. आतंकवादियों ने बारामूला टाउन के आजादगंज में सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, 'आतंकवादियों ने आज बारामूला में भारतीय सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंका. लेकिन ग्रेनेड वाहन से चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए.' घायलों का बारामूला के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें | Three Lashkar-e-Taiba Terrorists Arrested: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लश्कर-ए-तैयबा के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार.

यहां देखें वीडियो: 

हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है. इलाके में घुसने और निकलने के सभी प्वॉइंट सील कर दिए गए हैं. सेना ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश जारी है.

इससे पहले रविवार को भी बारामुला जिले के सोपोर इलाके में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया था. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. हादसा रात करीब 9:20 बजे हुआ. इससे पहले श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में शनिवार रात हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.