अब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेट होगी ग्रीन, सरकार ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेटों का रंग हरा कराने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने अपने पिछले साल के प्रस्ताव को अमल में लाते हुए सभी राज्य के परिवहन विभागों से कहा है.

कार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेटों का रंग हरा कराने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने अपने पिछले साल के प्रस्ताव को अमल में लाते हुए सभी राज्य के परिवहन विभागों से कहा है कि वे सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट का उपयोग अनिवार्य करें, चाहे वह जिस वर्ष भी खरीदी गई हो.

जानकारी के मुताबिक दूर से ही इलेक्ट्रिक वाहनों की पहचान करने के लिए नंबर प्लेट का बेस कलर हरा होगा. जबकि उस पर नंबर सफेद कलर से लिखा जाएगा. नए शासनादेश के लागू होने के बाद बिना कार्बन उत्सर्जन वाले वाहनों को आसानी से पहचाना जा सकेगा और उसे विभिन्न स्थानों पर प्राथमिकता और रियायत दी जा सकेगी.

यह भी पढ़े- मारुति ने 5900 सुपर कैरी वाहन वापस मंगवाए, फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी को करेगी ठीक

आपको बता दें कि मौजूदा समय में वाहनों पर केवल चार तरह की नंबर प्लेट लगाई जा सकती है. इसमें निजी वाहनों के लिए व्हाइट बैकग्राउंड के साथ ब्लैक नंबर और लेटर, कमर्शियल वाहनों के लिए पीले बैकग्राउंड के साथ ब्लैक लेटर और सेल्फ ड्राइवेन रेंटल गाड़ियों के लिए ब्लैक बैकग्राउंड के साथ व्हाइट लेटर, हाई कमीशन के वाहनों के लिए ब्लू बैकग्राउंड के साथ व्हाइट लेटर में नंबर प्लेट इस्तेमाल किया जाता है.

Share Now

\