पाकिस्तान इसलिए परेशान है, क्योंकि वो जम्मू-कश्मीर में नहीं करा पा रहा है आतंकियों की घुसपैठ: राज्यपाल

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इसलिए परेशान है, क्योंकि वह राज्य में आतंकियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satyapal Malik) ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) इसलिए परेशान है, क्योंकि वह राज्य में आतंकियों (Terrorists) की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है. राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में एक कार्यक्रम से अलग मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा कि भारतीय बल पाकिस्तान के उकसावे का माकूल जवाब दे रहे हैं, लेकिन ये चीजें मीडिया में नहीं आती हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे बल किसी भी उकसावे का माकूल जवाब दे रहे हैं, लेकिन खबरें यहां नहीं आती हैं. मलिक ने कहा कि पाकिस्तान परेशान है, क्योंकि वह घुसपैठियों की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है. पाकिस्तान पंचायत चुनाव के खिलाफ था और अब इसके सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने से वह नाखुश है.

राजौरी जिले में शुक्रवार को एक आईईडी विस्फोट में सेना के एक मेजर और एक सैनिक के शहीद हो जाने का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ये हरकतें पाकिस्तान की हताशा को प्रदर्शित करते हैं. मलिक ने कहा कि घाटी में पूर्ण शांति है और सुरक्षा बल जनता के सहयोग से आतंकवादियों की साजिशों को परास्त कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में IED ब्लास्ट, सेना मेजर सहित एक जवान शहीद

गौरतलब है कि कश्मीरी आईएएस अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि वे सेवा में बने रहते. हालांकि उन्होंने अधिकारी को शुभकामनाएं दी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\