जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri District) के नौशेरा सेक्टर में आईईडी बम धमाके में सेना के एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक यह धमाका राजौरी जिले से सटे LoC पर पुखेरनी इलाके के रूपमती चौकी के नजदीक हुआ. मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने राजौरी जिले के लाम सेक्टर में सीमा पर गश्त कर रहे सैनिकों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा से लगे मार्ग में आईईडी लगा रखा था. जिसके धमाके में एक जेसीओ समेत दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि शाम 6 बजे के आस पास हुआ. धमाके के ठीक बाद सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर है. वहीं पाकिस्तानी सेना की ओर से होने वाले आईईडी धमाकों और हमलों को लेकर सैनिकों को अलर्ट कर दिया गया है.
Army PRO: Two Army personnel lost their lives in an IED blast in Naushera. More details awaited. #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) January 11, 2019
बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक में पलाडियम सिनेमा के नजदीक CRPF (132 Bn) बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. सेना इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान में जुटी है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
गौरतलब है पिछले 3 दिनों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान नौ बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है. बुधवार को भी राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान रेंजरों ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. इस गोलीबारी में सेना के मेजर रैंक का एक अधिकारी और बीएसएफ का हेड कांस्टेबल घायल हो गए.