'Mera Ration' Mobile App: भारत सरकार ने लॉन्च किया 'मेरा राशन' ऐप, राशन कार्डधारकों को मिलेगी ये सुविधाएं
मेरा राशन (Mera Ration) मोबाइल ऐप (Photo Credits: @NICMeity)

नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम को लॉन्च किया. अब सरकार ने ‘मेरा राशन’ (Mera Ration) मोबाइल ऐप लांच कर दिया है, जिस पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के लाभार्थी खुद यह चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा. ये ऐप राशन कार्ड धारकों और दूसरे राज्य के राशनकार्ड धारकों के लिए बेहद ही काम का है. इस ऐप के द्वारा कार्ड धारक आसानी से पता लगा लेंगे कि उनको कितना राशन, दुकान का पता और कितने में मिल रहा हैं.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को ‘मेरा राशन एप’ लांच किया. उन्होंने कहा कि इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से देशभर के 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं और बाकी के राज्यों में भी यह योजना जल्द से जल्द लागू की जाएगी. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देशभर में लागू होने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है, लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में अब तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है. SBI Alert: भारतीय स्टेट बैंक की यूपीआई सेवा आज रहेगी प्रभावित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी की जानकारी देते हुए सुधांशु पांडे ने कहा कि कोरोना के दौरान साढ़े 15 करोड़ लाभार्थियों ने दूसरी जगह से राशन लिया है. कोरोना से पहले इस योजना से सिर्फ 12 राज्य जुड़े थे, पर इस समय यह संख्या 32 है.

मेरा राशन ऍप यह हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है. केंद्र सरकार इसे 14 भाषाओं में उपलब्ध करवाएगा।केंद्र सरकार द्वारा यह एक बढ़िया पहल है.

'मेरा राशन' ऍप से मिलने वाले फायदे

  • इस ऍप द्वारा राशन कार्ड होल्डर्स खुद चेक कर सकेंगे कि उनको अनाज मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो कितना अनाज मिलेगा.
  • प्रवासी लोग लिए यह ऍप बहुत फायदा मिल सकता है, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकेंगे.
  • इस ऐप के जरिए यह मालूम करना आसान होगा कि उनके आसपास राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है.

'मेरा राशन' ऍप  आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा. उसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर और बाकी के डिटेल्स भर कर साइनउप करना होगा. इस नंबर को डालकर ही आप लॉग इन कर पाएंगे और इस ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. कार्ड होल्डर अपनाआधार या राशन कार्ड नंबर डालकर लॉगइन कर सकेगा और इस ऐप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.