इन 14 राज्यों में 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है दाम?
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों में करीब 2.50 प्रति लीटर की कटौती करके ग्राहकों को फौरी राहत पहुंचाने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल की ये घटी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों में करीब 2.50 प्रति लीटर की कटौती करके ग्राहकों को फौरी राहत पहुंचाने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल की ये घटी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली की इस घोषणा के बाद बीजेपी/एनडीए शासित अधिकतर राज्यों ने भी पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले राज्य स्तरीय करों में भी कटौती की है, जिसके बाद तकरीबन 14 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पांच रुपए प्रति लीटर तक कम हो गई हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की, जिससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 11.77 रुपए और डीजल 13.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी.
दरअसल, केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए की कमी की है और पेट्रोलियम का खुदरा काम कपने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर दाम कम कम करने के साथ-साथ उससे पड़नेवाले बोझ को खुद ही झेलने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद एक ओर जहां आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से थोड़ी राहत मिलेगी, तो वहीं इससे सरकारी तेल कंपनियों पर करीब 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ जाएगा. जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि उत्पादन शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपए के कर राजस्व का नुकसान होगा.
इन 14 राज्यों में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब बीजेपी/एनडीए शासित 14 राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में 2.50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की है. जिसके बाद अब गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र और हरियाणा पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर कम हो गए हैं.
बात करें महाराष्ट्र की तो यहां पर पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.50 रुपए की कटौती की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 5 रुपए सस्ता और डीजल सिर्फ 2.50 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
इन राज्यों ने कटौती करने से किया इंकार
एक ओर जहां बीजेपी/एनडीएस शासित 14 राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सस्ते हुए हैं तो वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जिन्होंने तेल की कीमतों में कटौती करने से इंकार कर दिया है. कर्नाटक और केरल ने ईंधन की कीमतों में कटौती से इसलिए इंकार किया है, क्योंकि इन दो राज्यों ने पिछले महीने ही तेल के दामों में कटौती की थी. जबकि राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का कहना है कि उन्होंने इस घोषणा से पहले ही ईंधन की कीमतों में कटौती कर चुके हैं.
इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र सरकार को तेल की कीमतों में 10 प्रति लीटर के हिसाब से कटौती करनी चाहिए.
इन राज्यों में अभी स्थिति साफ नहीं
उधर, कांग्रेस शासित पंजाब तेल की कीमतों को लेकर आज यानी शुक्रवार को अपना फैसला सुनाने वाला है. जबकि बिहार, दिल्ली, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और नागालैंड जैसे राज्यों में अभी स्थिति साफ नहीं है.
पेट्रोल-डीजल की नई दरें
दिल्ली- पेट्रोल (81.50 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (72.95 रुपए प्रति लीटर)
मुंबई- पेट्रोल (86.97 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (77.45 रुपए प्रति लीटर)
लखनऊ- पेट्रोल (78.94 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (70.99 रुपए प्रति लीटर)
कोलकाता- पेट्रोल (83.35 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (74.80 रुपए प्रति लीटर)
अहमदाबाद- पेट्रोल (78.05 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (76.24 रुपए प्रति लीटर)
चेन्नई- पेट्रोल (84.7 रुपए प्रति लीटर) और डीजल (77.11 रुपए प्रति लीटर)