सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बदमाशों का खौफ, गोरखपुर का इंटर कॉलेज बंद

मनचलों के डर से गोरखपुर के सहजनवा इलाके में कॉलेज प्रबंधक ने कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही गेट पर ताला जड़ने के बाद यहां एक पोस्टर टांग दिया, जिस पर लिखा था कि शोहदों और गुंडों की वजह से यह कॉलेज बंद है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बदमाश और मनचले खुलेआम आतंक फैला रहें है. आलम यह है कि इन मनचलों के डर से गोरखपुर के सहजनवा इलाके में कॉलेज प्रबंधक ने कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को लिया. साथ ही गेट पर ताला जड़ने के बाद यहां एक पोस्टर टांग दिया, जिस पर लिखा था कि शोहदों और गुंडों की वजह से यह कॉलेज बंद है. इन बदमाशों की हिम्मत इस कदर है कि इन्होने पुलिस में शिकायत करने के बाद स्कूल के शिक्षकों को जान से मारने की धमकी भी दी.

कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार इस बारे में पुलिस में पहले ही शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद तब बढ़ गई जब गुरुवार को थरुआपार चौराहे पर बदमाशों ने विद्यालय आ रही 11वीं की छात्रा को रोक कर सरेआम छेड़खानी की. इस घटना के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने आरोपितों को कॉलेज में बुलाकर समझाने का प्रयास किया तो वे मारपीट पर उतर आए.

यही नहीं कॉलेज से छुट्टी के बाद घर जा रहे शिक्षकों को भी बदमाशों ने बीसह बाजार में रोका और उन्हें जान की धमकी भी दी. शिक्षकों के विरोध पर बदमाशों ने उनके साथ मार-पीट भी की.

बताया जा रहा है कि जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, तिलौरा में 2000 से अधिक छात्र, छात्राएं पढ़ती हैं. कॉलेज खुलने और बंद होने के समय बाहर मनचलों की भीड़ लगी रहती है, ये मनचले यहां आते-जाते छात्राओं के साथ छेड़खानी करते रहते हैं. कॉलेज बंद होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस ने अभी तक 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है.

Share Now

\