Breaking: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे; कोई हताहत नहीं
Goods Train Derail in Bhubaneswar | ANI

भुवनेश्वर: ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की टीमें ट्रैक बहाली के काम के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.

घटनास्थल पर मरम्मत का कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे निचली लाइन पर बेपटरी हुए, इसलिए मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेन परिचालन सुचारु है.

अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की टीमें ट्रैक की मरम्मत का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे निचली लाइन पर बेपटरी हुए, इसलिए मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेन परिचालन सुचारु है.