GOOD NEWS: भारत में रिकवरी रेट हुआ 64% से अधिक, अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक
देश में भले ही कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि बड़ी संख्या में लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं. भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में रिवकरी रेट 64 प्रतिशत से अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटों में 35,176 लोग जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं अब तक कोरोना वायरस से कुल 9,52,743 लोग रिकवर हो चुके हैं. जो अपने आप में बेहतर बताया जा रहा है. आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में मंगलवार को 47,703 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 14.83 लाख हो गई है. जिनमें से 33,425 लोगों की मौत भी शामिल है.
देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि बड़ी संख्या में लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं. भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में रिवकरी रेट 64 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोरोना डेथ रेट 2.25% है. वहीं पिछले 24 घंटों में 35,176 लोग जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं अब तक कोरोना वायरस से कुल 9,52,743 लोग रिकवर हो चुके हैं. जो अपने आप में बेहतर बताया जा रहा है. आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में मंगलवार को 47,703 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 14.83 लाख हो गई है. जिनमें से 33,425 लोगों की मौत भी शामिल है.
भारत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर जिन राज्यों में देखा जा रहा है. उनमे महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू का नाम सबसे आगे है. संक्रमित मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,83,723 हो गई है. इसके बाद तमिलनाडु में 2,13,723, देश की राजधानी दिल्ली में 1,31,219 और कर्नाटक 1,01,465 का स्थान रहा है.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में कोरोना वायरस अन्य देशों की तुलना में यहां मृत्यु दर कम है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने की दर बेहतर है. वहीं कहा कि जनवरी में देश में कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 प्रयोगशाला पूरे देश में काम कर रही हैं. आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं. आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है.