Jaipur: प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 25 लाख रुपये का सोना, जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर
पकड़ा गया तस्कर प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना लाया था. कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो सच सामने आ गया.
जयपुर, 1 फरवरी: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport ) पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) का मामला सामने आया है. एयर पोर्ट पर एक यात्री को आधा किलो के हिरासत में लिया गया है. पकड़ा गया तस्कर (Gold Smuggler) प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना लाया था. कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो सच सामने आ गया. यात्री के पास आधा किलो से ज्यादा सोना पाया गया. IT Raid: नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, अब तक 3 करोड़ रुपये हुए बरामद
यह सोना दुबई (Dubai) से जयपुर लाया गया था. तस्करी का आरोपी स्पाइस जेट की फ्लाइट से आया था. उसने सोने को लिक्विड कर दो कैप्सूल में डालकर उसे अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों (Customs Officer) ने जब उसे देखा तो उन्हें शक हुआ. अधिकारियों ने संदिग्ध की गहनता से तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट से आधा किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ.
यात्री से बरामद किये गये सोने का वजन 513 ग्राम है, जो 99.50 फीसदी शुद्ध है. इसका बाजार मूल्य 25,37,865 रुपये है. कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है. कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए यात्री ने सोने को केमिकल में मिलाकर लिक्विड तैयार किया था. कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही तेज आंच पर केमिकल को जलाकर नष्ट किया, जिसमें करीब दो घंटे का वक्त लगा.
कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिये अक्सर सोने की तस्करी की जाती है. तस्कर हर बार कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कस्टम डिपार्टमेंट में दिसम्बर में तस्करी की चार बड़े मामले सामने आए थे.