नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं के दाम बढ़ने के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 100 रुपये और टूटकर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. चांदी भाव भी 200 रुपये घटकर 37,900 रुपये प्रति किलाग्राम हो गए. सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार सिक्का ढलावों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से उठाव कम होने के चलते चांदी भाव टूटा है. व्यवसायियों के मुताबिक हाजिर बाजार में मांग कम रहने से सर्राफा में गिरावब्ट देखी गई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में सोना भाव 0.09 प्रतिशत चढ़कर 1,226 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 0.07 प्रतिशत चढ़कर 14.50 डॉलर प्रति औंस रहा. दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये और घटकर क्रमश: 32,000 रुपये और 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. कल इन दोनों के भाव में प्रत्येक में 50 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी.
सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा. चांदी हाजिर के भाव 200 रुपये टूटकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी के भाव 251 रुपये घटकर 36,769 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.