अहमदाबाद (Ahmadabad) से बेंगलुरू (Bengaluru) ) के लिए उड़ान भर रही गो एयर विमान (GoAir Flight) के दाहिनी इंजन (Right Engine) में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान के दाहिने इंजन से कोई चीज टकरा गई, जिसके कारण उसमें छोटी सी आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान में सवार सभी यात्री (Passengers) और क्रू मेंबर्स (Crew Member) सुरक्षित हैं. खबर के अनुसार, टेक ऑफ रोल (Take Off Role) के दौरान विमान किसी फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज (Foreign Object Damage) से टकरा गया, जिसके कारण विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, संदिग्ध एफओडी (Suspected FOD) के कारण यह आग लगी, लेकिन सभी यात्री व चालक दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और हालात नियंत्रण में है.
देखें ट्वीट-
GoAir: The right engine of GoAir Ahmedabad to Bengaluru flight suspected to have suffered from a foreign object damage while on take-off roll. The suspected FOD resulted in a small fire which has been doused. All passengers and crew are safe. (file pic) pic.twitter.com/gx4fnzrgJQ
— ANI (@ANI) February 18, 2020
बता दें कि रविवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना में स्पाइस जेट के लोडर के घायल होने की खबर सामने आई थी. बोइंग 737 विमान का दाहिना इंजन तेज गति से आ रहे टग चालक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उस समय विमान में यात्री और चालक दल नहीं था, लेकिन लोडर को मामूली चोट लगी, जिसके बाद उसे फौरन चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. यह भी पढ़ें: GoAir ने कमर्चारियों की कमी के चलते रद्द की 18 घरेलू उड़ानें, मुंबई-बेंगलुरु, कोलकाता और पटना की फ्लाइट्स शामिल
गौरतलब है कि गो एयर के निदेशक मंडल ने हाल ही में विनय दूबे को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया था. गो एयर ने विनय दूबे को सीईओ के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा पूर्व प्रमुख Cornelis Vrieswijk के कंपनी छोड़ने के एक साल बाद की गई है. बता दें कि वो इससे पहले ग्राउंडेड जेट एयरवेज के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने सिर्फ नौ महीने के लिए पद का कार्यभार संभाला था.