Goa के सबसे बड़े कोविड फैसिलिटी में Oxygen की कमी ने ली 15 लोगों की जान, 2 दिन पहले इसी अस्पताल में 26 लोगों की हुई थी मौत

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर के गंभीर सकंट से जूझ रहा है. इस बीच, देश में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के दावों के बीच अभी भी इसकी कमी कारण लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला गोवा का है जहां एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण गुरुवार तड़के दो बजे से छह बजे के बीच और 15 लोगों की मौत हुई है.

ऑक्सीजन की कमी बन रही मौत का कारण (Photo Credits: PTI)

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर के गंभीर सकंट से जूझ रहा है. इस बीच, देश में ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) दुरुस्त करने के दावों के बीच अभी भी इसकी कमी कारण लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला गोवा (Goa) का है जहां एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की कमी के कारण गुरुवार तड़के दो बजे से छह बजे के बीच और 15 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा सरकार ने बंबई हाईकोर्ट को बताया कि गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) में गुरुवार को कोविड-19 के और 15 मरीजों की मौत हुई है. गौरतलब है कि इसी अस्पताल में दो दिन पहले भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 26 लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें- Weather Forecast: आईएमडी ने चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी, दक्षिण कोंकण, गोवा में भारी बारिश का अनुमान.

बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) की गोवा बेंच (Goa Bench) ने कहा कि राज्य प्रशासन ने उसे बताया कि इनमें से कुछ मौतें ‘उपकरण संबंधी दिक्कतों’ से जुड़ी हो सकती हैं, जैसे ऑक्सीजन के कई सिलेंडरों को साथ जोड़ने से सप्लाई के दौरान प्रेशर (दबाव) में कमी आना. कोर्ट ने कहा कि जीएमसीएच में कोविड-19 के मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराने के उसके आदेश के बावजूद इस सरकारी अस्पताल में गुरुवार तड़के दो बजे से छह बजे के बीच और 15 लोगों की मौत हुई है. बेंच कथित रूप से मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जीएमसीएच में कोविड-19 मरीजों की मौत से जुड़ी कुछ याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी.

कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करे कि गोवा को ऑक्सीजन का तय कोटा जल्द से जल्द उपलब्ध हो. राज्य में फिलहाल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. न्यायमूर्ति नितिन डब्ल्यू. साम्बरे और न्यायमूर्ति एम. एस. सोनाक की पीठ ने कहा कि 12 मई के आदेश के बावजूद कोर्ट को बड़े दुख के साथ यह दर्ज करना पड़ रहा है कि आज (गुरुवार को) जीएमसीएच में कोविड-19 से करीब 40 मरीजों की मौत हुई है. कोर्ट ने कहा कि इनमें से करीब 15 लोगों की मौत देर रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच हुई है.

उधर, गोवा सरकार ने गुरुवार को राज्य के शीर्ष अस्पताल, गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गोवा के निदेशक डॉ. बी.के. मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति को जीएमसीएच को ऑक्सीजन की आपूर्ति की पर्याप्तता और ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता का पता लगाने, जीएमसीएच में ऑक्सीजन के प्रशासन की प्रक्रिया की जांच करने और इसके सुधार के लिए सिफारिश देने और जीएमसीएच में ऑक्सीजन वितरण की पूरी श्रृंखला में सुधार की सिफारिश करने का काम सौंपा गया है. जीएमसीएच के पूर्व डीन, डॉ. वी.एन. जिंदल और शहरी विकास सचिव डॉ. तारिक थॉमस, समिति के सदस्य हैं.

राजस्व सचिव संजय कुमार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि समिति को अगले तीन दिनों के भीतर कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है और स्वास्थ्य सचिव को भी निर्देश दिया गया है कि वह समिति को समय पर कार्य पूरा करने में जरूरी मदद दें. उल्लेखनीय है कि गोवा में गुरुवार को कम से कम 2,491 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जबकि 63 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गोवा में कोविड-19 की वजह से अब तक 1,937 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी कोरोना के 32,953 एक्टिव केस हैं.

एजेंसी इनपुट

Share Now

\