गोवा में बढ़ी BJP की मुश्किले, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
कांग्रेस पार्टी ने गोवा में सरकार बनाने के लिए दावा पेश करते हुए उसके पार्टी के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे थे. लेकिन राज्यपाल भवन में उनके मौजूद नहीं होने के चलते कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला लेटर वहां पर छोड़कर आए हैं.
नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहें हैं और इस बीच उनका इलाज राजधानी दिल्ली में चल रहा है. उनके बीमार होने के चलते गोवा की सियासी उठक-पठक तेज हो गई है. खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने गोवा में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे थे. लेकिन राज्यपाल भवन में उनके मौजूद नहीं होने के चलते विधायकों ने सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला लेटर वहां छोड़कर चले आये है.
कांग्रेस पार्टी विधायकों द्वारा राज्यपाल के पास छोड़े गए इस पत्र में लिखा गया है कि कि मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के चलते सरकार काम नहीं कर रही है. इस वजह से राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को निमंत्रण दिया जाना चाहिए. क्योंकि उनके पास सरकार बनाने के लिए कुल 16 विधायक हैं. यह भी पढ़े: गोवा को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री
बता दे कि गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. 2017 में हुए चुनाव के हिसाब से बीजेपी सरकार के पास निर्दलीय और अन्य पार्टियों के समर्थन से 24 सीटें हैं जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 21 सीटों से 3 सीटें ज्यादा हैं. जबकि कांग्रेस 16 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी के पास 14 सीटें हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी को गोवा में सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए.