Goa Assembly Elections 2022: टीएमसी का बड़ा ऐलान, गोवा में हर घर की मुखिया को 5 हजार रुपये देने का वादा किया
टीएमसी (Photo Credit-Twitter)

पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार को गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) से पहले एक बड़ा वादा किया. टीएमसी ने वादा किया कि 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो घर की प्रत्येक महिला मुखिया को 5,000 रुपये के भुगतान की गारंटी दी जाएगी. पार्टी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के अनुसार, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पार्टी द्वारा पहले ही लागू की जा चुकी इस योजना से तटीय राज्य के लगभग 3.51 लाख परिवारों को लाभ होगा. Goa Assembly Elections 2022: प्रियंका गांधी का दावा, गोवा में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण

मोइत्रा ने शनिवार को कहा, "'गृह लक्ष्मी' पहल गोवा के लोगों के लिए एक अग्रणी और परिवर्तनकारी योजना है. यह योजना पश्चिम बंगाल में पहले ही लागू की जा चुकी है."

मोइत्रा ने कहा, "प्रत्यक्ष लाभ नकद हस्तांतरण के माध्यम से 5,000 रुपये का मासिक लाभ उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के तहत 3.51 लाख घरों को कवर किया जाएगा."

उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना जाति, समुदाय या आर्थिक मानदंडों के बावजूद प्रकृति में सार्वभौमिक होगी. उन्होंने आगे कहा, "नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के अध्ययन में कहा गया है कि विमुद्रीकरण (नोटबंदी) और कोविड ने अर्थव्यवस्था को संकुचित कर दिया है."

टीएमसी नेता ने कहा, "अगर एक महिला को 5000 रुपये मिलते हैं, तो वह बच्चों के लिए कपड़े और दवाएं खरीद सकती है. वह पैसा तेजी से अर्थव्यवस्था में जाता है. गुणक प्रभाव तेज होता है." मोइत्रा ने कहा कि पार्टी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान 'घर-घर' इस योजना के बारे में बताएगी.