VIDEO: पाकिस्तान की सेक्सी लड़कियां बनीं जासूस! हनी ट्रैप से बचने के लिए AI का इस्तेमाल करेगी भारतीय सेना

Honey Trap: हाल ही में भारतीय सेना के कई जवान हनी ट्रैप के शिकार हो गए है. पाकिस्तान इसे बड़े हथियार के रूप में प्रयोग करता है, जिसके जरिए देश की आंतरिक मामले और सेना से जुड़ी अहम जानकारी निकालने के लिए कोशिश करता है.

पाकिस्तान सोशल मीडिया पर अपने लोगों को तैयार करता है कि कैसे हनी ट्रैप में भारतीय सेना के जवानों को फंसाया जाए. इसके लिए खुबसुरत महिलाओं को पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. फिर ये महिलाएं फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से सेना के जवानों से दोस्ती करती हैं. इसके बाद जवानों के साथ पहले समय देती है और धीरे-घीरे अपने बहकावे में लाकर अहम जानकारी निकालने का प्रयास करती हैं. महिलाओ के जाल में अबतक कई सेना के जवान इसके शिकार हो चुके हैं.

सेक्सी लड़कियों के रूप में काम करने वाले जासूस – जिन्हें हनी ट्रैप कहा जाता है- भारतीय सेना के लिए एक समस्या हैं. अब इससे निपटने में एआई की मदद ली जा रही है. हनी ट्रैप से निपटना एक चुनौती है, लेकिन भारतीय सेना इस खतरे से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है. उम्मीद है कि ये कदम सेना को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होंगे.