राजस्थान में प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, निराश प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
घटना के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर लड़की के साथ ही उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी में एक प्रेमी ने प्रेमिका के शादी से मना कर देने पर निराश होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी (Suicide Note) बरामद किया हैं. जिसमें मृतक की पहचान चापसर के रहने वाले राम सिंह (Ram Singh) के तौर पर हुई है.
खबरों के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह जिस लड़की से प्रेम करता था. उससे वह शादी करना चाहता था. लेकिन उसने शादी से मना कर दिया. जिससे वह निराश होकर यह कदम उठाने जा रहा है. मृतक के बारे में पता चला है कि दोनों के बीच करीब 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घरवालों तक शादी की बात भी पहुंच गई थी, लेकिन किसी कारण से प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया, जिससे उदास होकर युवक ने अपनी जान दे दी. यह भी पढ़े: Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में प्रेमी जोड़े पर भीड़ का हमला, लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
मृतक के भाई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) के आरोप के अनुसार उसके भाई का उस लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह हर महीने आर्थिक मदद के रूप में उसे 15 हजार रुपये और मोबाइल रिचार्ज करवाता था. क्योंकि उसका भाई उस लड़की को पसंद करता था और उसके साथ शादी भी करना चाहता था. लेकिन अचानक से लड़की से उसके भाई से शादी करने से मना कर दिया. क्योंकि वह उसके भाई से अब शादी ना करके दूसरी जगह शादी करना चाहती हैं. उसके भाई को लड़की की तरफ से धोखा मिलने की वजह से उसने ऐसा उठाया.
घटना के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर लड़की के साथ ही उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी.