Gangrape in Agra: आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास छात्रा के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक कुबेरपुर कट पर एक छात्रा के साथ कथित रूप से तीन घंटे तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

Gangrape in Agra, आगरा, 28 दिसंबर: आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक कुबेरपुर कट पर एक छात्रा के साथ कथित रूप से तीन घंटे तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से औरैया की रहने वाली 12वीं की छात्रा नोएडा में रहकर एक फर्म में काम करती थी. Alwar Gangrape Case: राजस्थान के अलवर में पति के सामने दलित महिला से गैंगरेप का मामला, सभी पांचों आरोपी दोषी करार, 4 को उम्रकैद की सजा

उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा के कारण वह कुछ दिन पहले ही घर लौटी थी, लेकिन फर्म के मालिक के कुछ पैसे उसके पास रह गए थे, जिन्हें लौटाने वह नोएडा गयी थी. छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात नोएडा से घर लौटने के लिए वह यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर 37 से शेयरिंग वाले ईको गाड़ी में सवार हो गई.

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे ईको यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा में कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची, जहां बाकी लोग उतर गए. ईको चालक ने छात्रा से कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है और रात में कुबेरपुर से दूसरा वाहन मिलने में उसे दिक्कत होगी, यह सुनकर छात्रा उसके साथ एत्मादपुर तक जाने के लिए बैठ गई.

छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुबेरपुर से आगे बढ़ते ही दो अन्य लोग ईको में आ बैठे और सुनसान जगह पर ले जाकर वाहन रोक दिया. तहरीर के अनुसार, तीनों युवक उसे पकड़ कर झाडिय़ों में ले गए और सुबह चार बजे तक उसके साथ बलात्कार करते रहे. अंत में छात्रा को बदहवास हालत में फिरोजाबाद जाने के लिए एक आटो में बिठा दिया.

छात्रा सुबह करीब सात बजे एत्मादपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. डीसीपी (वेस्ट) सत्यजीत गुप्ता ने बताया, ‘‘छात्रा ने कहा कि वे आपस में टीटू, चाचा नाम ले रहे थे.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने ईको सहित अन्य गाडिय़ों के ड्राइवरों से पूछताछ की और करीब एक घंटे बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गुप्ता ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\