बच्ची ने जिद करके केक पर डलवाई PM की तस्वीर, मोदी भी हुए बच्ची के मुरीद और कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर मोदी जी के इस ट्वीट के आने के बाद से छोटी बेलाकू को उसके जन्मदिन पर शुभकामनायें देने का ताता लगा हुआ है. इनमें बहुत से लोग बेलाकू को नहीं जानते है व्यक्तिगत तौर पर नही जानते हैं लेकिन वो छोटी बच्ची को उसके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने ट्वीट करके बताया है कि कन्नड़ में बेलाकू का अर्थ 'रौशनी' होता है.
नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक छोटी बच्ची के जन्मदिन पर किया गया ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने एक बेलाकू नाम की छोटी बच्ची के जन्मदिन पर उसे ट्वीट करके उसके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है. बात कुछ यूं है कि कर्नाटक की रहने वाली बेलाकू नाम की बच्ची ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पिता महेश विक्रम हेगड़े से जिद में केक के ऊपर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर की मांग की थी जिसकी इच्छा को उसके पिता ने पूरा करते हुए जन्मदिन केक की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक संदेश के साथ पोस्ट की जिसमे लिखा हुआ था " आज मेरी बेटी बेलाकू का जन्मदिन है.
विक्रम ने बताया की मैंने अपने बच्ची से पूछा की तुम्हें अपने जन्मदिन पर क्या चाहिए ? उसने कहा मै प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर अपने केक के उपर चाहती हूं. बच्ची का मानना है की मोदी जी सभी बच्चों का दिल चुरा लिए हैं. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी जी ने लिखा था, "कृपा करके मेरी शुभकामनाए नन्ही बेलाकू तक पहुंचा दीजिये. मैं उसकी खुशहाली और अच्छे स्वास्थ की कामना करता हूँ. यह भी पढ़े -गांधी जयंती पर बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया
सोशल मीडिया पर मोदी जी के इस ट्वीट के आने के बाद से छोटी बेलाकू को उसके जन्मदिन पर शुभकामनायें देने का ताता लगा हुआ है. इनमें से बहुत से लोग बेलाकू को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते है लेकिन वो छोटी बच्ची को उसके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने ट्वीट करके बताया है कि कन्नड़ में बेलाकू का अर्थ 'रोशनी' होता है.