Girl Dies by Heart Attack: कार्टून देख रहे 5 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, पलभर में मौत; मां को लगा शरारत कर रही बेटी, यूपी के अमरोहा की घटना
Representational Image | Pixabay

Girl Dies by Heart Attack: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बच्ची का मौत का मामला सामने आया है. जिसे पढ़कर आपके होश कुछ समय के लिए उड़ जाएंगे.  दरअसल यहां एक पांच साल की मासूम बच्ची जिसका नाम कामिनी था. रोज की तरह वह मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. इसी बीच बच्ची की तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई और उसके हाथ से मोबाइल छूटकर नीचे गिर पड़ा. लेकिन मां को लगा कि वह शरारत या इस तरह से नाटक कर रही है. लेकिन कुछ समय बाद जब मां ने पास जाकर देखा तो पाया कि उनकी बच्ची बेहोश हो गई है. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे अस्पताल लेकर भागे. जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिए.

बच्ची को मृत घोषित करने के बाद परिवार वालों ने जब अस्पताल के डॉक्टरों से मौत के पीछे वजह पूछा तो सब के सब  चौक गए. दरअसल मोबाइल देखने के दौरान ही बच्ची को हार्ट अटैक आया और बच्ची की मौत हो गई. परिवार वालों की माने तो उनकी बेटी स्वस्थ थी. उसे कोई बीमारी नहीं थी. लेकिन उसे हार्ट अटैक कैसे आया है. उन्हें नहीं मालूम. यह भी पढ़े: 14 Year old Boy Dies of Heart Attack: जयपुर के स्कूल में हार्ट अटैक से 14 साल के बच्चे की मौत

30 जनवरी को बच्ची का था जन्मदिन:

बच्ची अमरोहा की हसनपुर तहसील के हथियाखेड़ा गांव की रहने वाली है. कामिनी का 30 जनवरी को जन्मदिन था. बच्ची के साथ ही परिवार वाले कामिनी के जन्मदिन को लेकर काफी खुश थे. उसके जन्मदिन को लेकर घर में इस साल ख़ास तैयारी थी.क्योंकि इस साल वह पांच साल की हो रही थी और उसका पांचवा जन्मदिन था.

बच्ची के मौत के बाद घर में पसरा मातम:

बच्ची अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उसके मौत हो लेकर पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. खासकर कामिनी की मां जिसका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वह अपने मासूम को भुलाये से नहीं भुला पा रही है.

परिजन बच्चों को मोबाइल देने से बचें:

बच्ची की मौत वैसे तो हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन लोगों से अनुरोध है कि लोग अपने बच्चों को कार्टून खेलने के लिए मोबाइल ना दें. क्योंकि शायद इस बच्ची के हाथ में मोबाइल ना रहा होता और बच्ची की तबियत बिगड़ने पर मां को सही अंदाजा हो जाता और मासूम को सही समय पर यदि अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.