GHMC Election Results 2020: हैदराबाद चुनाव में BJP की जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद, कहा -भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है

हैदराबाद चुनाव में BJP की जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद

सीएम योगी (Photo Credits ANI)

GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के बाद शुक्रवार सुबह से ही वोटों की गिनती की जा रही थी. वोटो की गिनती होने के बाद चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. हैदराबाद के इस चुनाव में बीजेपी ने टीआरएस को बड़ा झटका दिया हैं. पिछले चुनाव में जहां बीजेपी सिर्फ 4 सीटों पर जीत हासिल की थी.वहीं इस चुनाव में पार्टी 48 सीटें जीतने में कामयाब हुई है. टीआरएस को को पिछले चुनाव जहां 99 सीटें मिली थी. उसे 55  मिली हैं. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. उसे 44 सीटें और कांग्रेस को पिछली बार भी दो सीटें मिली थी. इस बार भी दो सीटें मिली हैं. बीजेपी को हैदराबाद चुनाव में मिली जीत पर सीएम योगी (CM Yogi) ने पार्टी के कार्यकताओं का  धन्यवाद किया है.

हैदराबाद चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारिक ट्वीट अकाउंट एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा भाग्यनगर" का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है.. हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए "भाग्यनगर" की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद. यह भी पढ़े: GHMC Election Results 2020: हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में BJP की बढ़त से नेताओं के साथ कार्यकर्ता खुश, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न, देखें तस्वीर

दरअसल  हैदराबाद में पार्टी के प्रचार के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी गए थे, चुनाव प्रचार के दौरना उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा 'भाग्यनगर' हो सकता है.

वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव परिणामों को बीजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विकासवाद पर मुहर लगाते हुए परिवारवाद, भ्रष्ट और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है. उन्होंने तेलंगाना के बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार और राज्य के कार्यकतार्ओं की मेहनत की सराहना की है.

 

 

Share Now

\