नई दिल्ली, 14 मई: पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर सब्जी एवं फल मंडी को सैनिटाइज करने के लिए गुरुवार से अगले दो दिनों तक बंद रखा गया है. यह जानकारी मंडी के एक सूत्र ने दी. सूत्र ने बताया कि गाजीपुर कृषि उपज मंडी समिति यानी एपीएमसी के दो अधिकारी समेत कुछ व्यापारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
आढ़ती अशोक खेड़ा ने भी गाजीपुर मंडी दो दिनों के लिए बंद होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती तौर पर मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसलिए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद जाने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली, UPSRTC लेगी 10 हजार किराया
बता दें कि देश की राजस्थानी स्थित एशिया में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में पिछले महीने कोरोनावायरस संक्रमण से एक आढ़ती की मौत हो गई थी. आजादपुर मंडी कोरोना संक्रमण के करीब 18 मामले पाए गए, जिसके बाद एहतियात के कई कदम उठाए गए थे. मंडी में हालांकि फलों और सब्जियों की आवक व उठाव निरंतर जारी है.