Ghaziabad: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुल्लू के जंगल में शव फेंकने वाला गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने सात महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाते समय अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

गाजियाबाद, 25 दिसंबर : गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने सात महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाते समय अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रमण के रूप में हुई है. उसने 20 मई को गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी.

पुलिस के अनुसार, अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 'पत्नी' गायब है, जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई. अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान पाया गया कि दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद था." जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रमण ने कुल्लू की ओर जाते समय महिला का गला घोंट दिया और उसके शव को पास के जंगल में फेंक दिया. यह भी पढ़ें : Rajasthan: कोटा में छात्र ने आत्महत्या की; ‘ब्रेकअप’, पढ़ाई के दबाव को बताया जिम्मेदार

मृतका का शव जंगल से बरामद किया गया है, आगे की जांच की जा रही है. यह मामला महरौली हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जिसमें आफताब पूनावाला ने मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और शरीर के अंगों को पास के जंगल में फेंक दिया था.

Share Now

\