लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने खेला बड़ा चुनावी दाव, गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये देने का किया वादा

इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने के प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में उनकी सरकार आती है तो उनकी पार्टी देश के 20 हजार सबसे गरीब परिवारों को हर महीने 12 हजार रुपये देगी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े- बड़े वादा कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने के प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में उनकी सरकार आती है तो उनकी पार्टी देश के 20 हजार सबसे गरीब परिवारों को न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना के तहत हर महीने 12 हजार रुपये देगी.

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में वहीं आगे कहा कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ देश से गरीबी को खत्म करना है. ताकि जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे है. वे गरीबी से ऊपर आ सके.राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों  को इसका फायदा मिलने वाला है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का एक और बड़ा ऐलान, कहा- अगर सत्ता में आए तो पारित करेंगे महिला आरक्षण विधेयक

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर रोज गरीबों के पैसे चोरी हो रहे हैं. गरीबों को महज लगभग तीन रुपये मिलते हैं, जबकि अमीरों को लाखों-करोड़ों. प्रधानमंत्री ने दो भारत बनाए हैं- एक अनिल अंबानी जैसा और एक गरीबों का किसानों का.  मैं यहीं कहना चाहता हूं कि महात्मा नहीं बनना चाहता मैं दो हिंदुस्तान नहीं बनने दूगा. गरीबों को भी इज्जत दिलाना चाहता हूं.

राहुल गांधी ने इस दौरन यूपीए के कार्यकाल में शुरू किये गए मनरेगा योजना का का उदाहरण देते हुए कहा कि इस योजना के तहत उनकी पार्टी ने 14 करोड़ लोगों गरीबी रखे से बाहर निकाला हैं.

Share Now

\