
दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि गौतम गंभीर और आतिशी मार्लेना सरीखे लोग लोकसभा चुनाव इस तरह से लड़ रहे हैं जैसे यह एक “सियासी पिकनिक” हो न तो उनका लोगों से जुड़ाव है और न ही उनकी मुश्किलों की उन्हें कोई समझ है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने जहां क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को टिकट दिया है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ अरविंदर सिंह लवली को उतारकर इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
गंभीर और मार्लेना दोनों ही इस बार अपनी चुनावी पारी शुरू कर रहे हैं. गंभीर ने जहां इसी महीने भाजपा का दामन थामा है वहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर मार्लेना आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य हैं. लवली ने पीटीआई-भाषा को दिये एक साक्षात्कार में कहा, “भाजपा ने ऐसे व्यक्ति (गंभीर) को टिकट दिया है जिसका राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है. यमुनापार इलाके में लोगों द्वारा झेली जा रही समस्याओं की उन्हें कोई समझ नहीं है.”
भाजपा के निवर्तमान सांसद महेश गिरी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राजमोहन गांधी को 1.9 लाख मतों के अंतर से हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे थे. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिये छठे चरण में 12 मई को मत डाले जाएंगे. शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली सरकार में परिवहन, शिक्षा और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके लवली ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि गंभीर ने दिल्ली और देश के लिए क्रिकेट खेला है लेकिन उन्हें “राजनीति की कोई समझ नहीं है.” दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “अभी,यह भी पक्का नहीं है कि वह (गंभीर) अपने दूसरे काम छोड़ेंगे या नहीं. वह मुंबई में रहते हैं. दूसरी तरफ आप अपने उम्मीदवार (आतिशी मार्लेना) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लेकर आई है. भाजपा और आप दोनों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में ऐसे हैं जैसे यह कोई सियासी पिकनिक हो.”
उन्होंने कहा, “गंभीर और मार्लेना से इतर, मैं पिछले 35 सालों से पूर्वी दिल्ली के लोगों से ज�E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%BE+%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%A4%E0%A4%AE+%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%B0+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE-+%E2%80%98%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E2%80%99+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%A4%E0%A5%8C%E0%A4%B0+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5+%E0%A4%B2%E0%A4%A1%E0%A4%BC+%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fgautam-gambhir-is-contesting-as-a-political-picnic-198332.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">