Gardens And Parks Reopen: कोरोना संकट के बीच गुजरात में फिर से खुले पार्क और गार्डन, वडोदरा में आतिशबाजी करके लोगों ने जाहिर की अपनी खुशी (Watch Video)
पार्क और गार्डन खुलने की खुशी मेें लोगों ने फोड़े पटाखे (Photo Credits: ANI)

Gardens And Parks Reopen: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबु होती रफ्तार पर नियंत्रण पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. आलम तो यह है कि इस घातक वायरस (Deadly Virus) की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. इस बीच अनलॉक-4 (Unlock-4) के दिशा-निर्देशों के तहत देश को अनलॉक करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुजरात (Gujarat) में कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए पार्क और गार्डन (Parks And Gardens Reopen) करीब पांच महीने बाद आम लोगों के लिए खुल गए हैं. कोरोना संकट के बीच इस राज्य में पार्क और गार्डन फिर से पहले की तरह गुलजार होने लगे हैं, जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.

कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के आदेश के बाद पार्क और गार्डन को आम जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया है, जिसकी खुशी मनाने से लोग अपने आप को नहीं रोक सके. सयाजी बाग गार्डन के बाहर जॉगर्स और मॉर्निंग वॉक करने वालों की भीड़ इकट्ठा हुई और उन्होंने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की. पार्क और गार्डन खुलने की खुशी में इन लोगों ने आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

देखें वीडियो-

बता दें कि इससे पहले राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में महानगरपालिका के निर्देश के बाद करीब 258 पार्क दोबारा लोगों के लिए खुल चुके हैं. पर्यटकों के लिए साबरमती रिवर फ्रंट के ऊपरी हिस्से को खोला गया है, लेकिन निचले हिस्से को फिलहाल बंद रखा गया है. वहीं बताया जा रहा है कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में स्थित चिड़ियाघरों को 1 अक्टूबर से खोला जाएगा, जबकि राष्ट्रीय पार्क और वन्य जीव अभ्यारण्य 15 अक्टूबर से खुलेंगे.