Ganesh Chaturthi 2019: देश भर में गणपति बप्पा मोरिया-मंगल मूर्ति मोरया की गूंज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- PTI and pixabay)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ आज से पूरे देश में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का त्योहार मनाया जा रहा है. भगवान गणेश का यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाएगा. गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश (Lord Ganesha) अपने भक्तों के बीच आते हैं और उनके स्वागत के लिए राज्य के अलग-अलग शहरों, कस्बों और गांवों में बड़े-बड़े भव्य पंडाल बनाए गए है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने इस पर्व को लेकर देशवासियों को बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

यह भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Messages in Hindi: धूमधाम से करें गणेश जी का स्वागत, भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIFs, Wallpapers और दें गणेशोत्सव की बधाई.

पीएम मोदी ने दी बधाई..

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा,

विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि,स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं. लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था. उस आदर्श के प्रति सत्यनिष्ठ रहें. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.

गौरतलब हो कि गणेशोत्सव के दौरान सार्वजनिक गणेश पंडालों की रौनक भी देखते ही बनती है. भक्त अलग-अलग गणेश पंडालों में जाकर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं. जो लोग अपने घरों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करते हैं, उनमें से कई लोग डेढ़ दिन में गणपति का विसर्जन कर देते हैं, जबकि कई लोग तीसरे, पांचवे, सातवें और दसवें दिन गणपति का विसर्जन करते हैं.

Share Now

\