CM योगी आदित्यनाथ से मिले फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन, यूपी के साथ नई साझेदारी के लिए की चर्चा

सीएम योगी और भारत में फ्रांस के राजदूत (French Ambassador) इमैनुअल लेनिन (Emmanuel Lenain) के बीच अहम मुलाकात हुई. इस दौरान फ्रांस के राजदूत ने उत्तर प्रदेश के संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है.

सीएम योगी और भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: कोरोना काल में जब विश्व महामारी से संघर्ष कर रहा है, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौतरफा विकास की पहल बादस्तूर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी और भारत में फ्रांस के राजदूत (French Ambassador) इमैनुअल लेनिन (Emmanuel Lenain) के बीच अहम मुलाकात हुई. इस दौरान फ्रांस के राजदूत ने उत्तर प्रदेश के संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है. अधिकारी धान क्रय की गहन निगरानी और क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें : मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमैनुअल लेनिन के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा “हमने फ्रांस और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने और उत्तर प्रदेश की विशाल क्षमता का लाभ उठाने के लिए साझेदारी को बढ़ाने को लेकर एक उपयोगी चर्चा की है.”

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नई द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे.

अपनी यात्रा के पहले दिन लेनिन ने कहा कि फ्रांस नई साझेदारी को बढ़ावा देना चाहता है, यूपी से पढ़ाई के लिए आने वाले और अधिक छात्रों का स्वागत करता है. उन्होंने यूपी में अधिक फ्रांसीसी कंपनियों के निवेश की इच्छा जाहिर की. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा "मैं समृद्ध विरासत की खोज और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अद्भुत शहर लखनऊ में आकर बहुत खुश हूं. 18वीं शताब्दी से उत्तर प्रदेश और फ्रांस का नाता है."

"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेरी बैठक के दौरान हम नई साझेदारियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे. यूपी सबसे अधिक आबादी वाला और भारत के सबसे युवा वाले राज्यों में से एक है. हमें उम्मीद है कि फ्रांसीसी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूपी से बहुत अधिक छात्र आ सकते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि यूपी में अधिक से अधिक फ्रांस का कारोबार आएं."

Share Now

\