Fraud Alert! अगर आपके पास भी आ रहे हैं NIC जॉब के मैसेज तो हो जाएं सावधान, अकाउंट खाली कर रहे हैं स्कैमर्स
आजकल कई व्यक्तियों को जॉब के मैसेज आते हैं. अगर आपको भी इसी तरह के एसएमएस संदेश मिल रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
आजकल कई व्यक्तियों को जॉब के मैसेज आते हैं. अगर आपको भी इसी तरह के एसएमएस संदेश मिल रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने फर्जी एसएमएस के प्रसार के संबंध में एक सार्वजनिक अलर्ट जारी किया है. नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की ओर से चेतावनी दी गई है कि स्कैम करने वाले SMS भेजकर फेक जॉब ऑफर्स दे रहे हैं और बैंक अकाउंट खाली करने की फिराक में हैं. PIB Fact Check: KYC नहीं कराया तो हो जायेगा Yono एकाउंट बंद, जानें खबर की सच्चाई.
बहुत से लोगों को ऐसे SMS आए हैं, जिनमें उन्हें नौकरी देने की बात कही गई है और ये SMS नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के नाम से भेजे जा रहे हैं. इसी बाबत NIC ने चेतावनी जारी करते हुए साफ किया है कि ये SMS उनकी ओर से नहीं बल्कि स्कैमर्स की ओर से भेजे जा रहे हैं और इनसे बचकर रहें.
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर का कहना है कि नौकरी के फर्जी एसएमएस से सावधान रहें. NIC ने यह एडवाइजरी तब जारी कि जब कई लोगों को नौकरी की पेशकश के साथ फर्जी एसएमएस मिल रहे हैं, जिसमें एनआईसी के नाम का दुरुपयोग किया गया था.
अगर आपके नंबर पर भी जॉब ऑफर से जुड़ा कोई मेसेज आया है तो उसपर भरोसा ना करें. इसके अलावा मेसेज के साथ दिए गए लिंक पर टैप या क्लिक न करें इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी भी हर जगह शेयर करने से बचें.
सरकार ने व्यक्तियों को निर्देश दिया है कि यदि उन्हें गलती से कोई अनुचित ईमेल प्राप्त होता है तो वे साइबर अपराध विभाग से संपर्क करें. इस मामले में, साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए भारत के केंद्रीय डेटाबेस पर शिकायत दर्ज करना सबसे अच्छा है, जो साइबर अपराध.gov.in पर पाया जाता है. जॉब सर्च करने के लिए भरोसेमंद वेबसाइट्स और कंपनियों के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स की मदद लें.