अमेरिका में भारत के एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खबर के मुताबिक मारे गए लोगों के नाम (Chandrasekhar Sunkara) चन्द्रशेखर सुनकार (44) लावण्या सुनकार (42) Lavanya Sunkara है. वहीं मारे गए बच्चों की उम्र 15 और 10 के करीब है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

अमेरिका (United States) में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. मारे गए लोगों में 2 एडल्ट और 2 बच्चे शामिल हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनकी हत्या किसने और किस मकसद से की है. सीएनएन की खबर के मुताबिक मारे गए लोगों के नाम (Chandrasekhar Sunkara) चन्द्रशेखर सुनकार (44) लावण्या सुनकार (42) Lavanya Sunkara है. वहीं मारे गए बच्चों की उम्र 15 और 10 के करीब है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को पकड़ा भी नहीं गया है.

बता दें कि इससे पहले एक सिख परिवार के चार सदस्यों की उनके घर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. सिनसिनाटी इंक्वायरर में मारे गए लोगों की पहचान हकीकत सिंह पनाग (59), उनकी पत्नी परमजीत कौर (62) बेटी शालीन्दर कौर (39) और उनके रिश्तेदार अमरजीत कौर (58) के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें:- दुबई : परिवार के साथ सैर करने निकला भारतीय प्रवासी, जुमेराह बीच पर डूबने से हुई मौत

वहीं अमेरिकी शहर फ्लोरिडा के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई गोलीबारी में तेलंगाना के गोवर्धन रेड्डी की मौत हो गई थी. गोवर्धन रेड्डी फ्लोरिडा में डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक थे. अमेरिका में रेड्डी पिछले 7 सालों से रहा करते थे.

अमेरिका के वर्जिन आइलैंड के सेंट क्रॉये इलाके में वडोदरा से ताल्लुक रखने वाले 49 वर्षीय प्रवासी भारतीय कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. क्रिश्चियंसटेड में जेवरात की दुकान के मालिक 49 वर्षीय कैलाश बनानी की सेंट क्रॉये के माउंट वेलकम इलाके में कई गोलियां मार दी गई थी.

Share Now

\