झारखंड में कोरोना वायरस से चार और मौत, 318 नये मरीज सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 तक पहुंच गयी है . राज्य में 318 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100224 हो गयी.
रांची, 27 अक्टूबर: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 तक पहुंच गयी है . राज्य में 318 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100224 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में चार और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 876 तक पहुंच गयी है.
इसके अलावा राज्य में 24 घंटों में 318 नये मामले दर्ज किये गये। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 100224 हो गयी है . झारखंड राज्य में 93874 कोविड-19 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5474 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में 876 लोगरें इस वायरस से की मौत हो चुकी है.
आज रांची, पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum), बोकारो (Bokaro) एवं धनबाद के एक-एक मरीज मर गये. आज कुल 22162 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 318 संक्रमित पाये गये. रांची में 127, पर्वूी सिंहभूम में 43 तथा बोकारो में 28 नये संक्रमित पाये गये.
, इन्दु, ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)