अखिलेश यादव ने कहा- 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लडूंगा

अखिलेश ने कहा कि उपचुनावों में EVM और VVPAT मशीनों में खराबी शिकायतें आईं. इसलिए हम मांग करते हैं कि आने वाले चुनाव में मतपत्रों का उपयोग किया जाए

अखिलेश यादव (Photo Credits : PTI )

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इस पर बयान देते हुए कहा कि मैं चुनाव लडूंगा. इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि अखिलेश चुनाव कन्नौज से लड़ सकते हैं. इससे पहले भी अखिलेश यादव ने जनवरी महीने में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. फिलहाल अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से वर्तनाम में सांसद है.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की कैराना व नूरपुर सीट पर उपचुनाव के दौरान ईवीएम में खराबी को लेकर भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी नाराजगी जताई की. अखिलेश ने कहा कि उपचुनावों में EVM और VVPAT मशीनों में खराबी की शिकायतें आईं. इसलिए हम मांग करते हैं कि आने वाले चुनाव में मतपत्रों का उपयोग किया जाए. अखिलेश ने कहा इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.

गौरतलब हो कि 2019 में लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में विपक्ष किसी भी हाल में बीजेपी को नहीं जीतने देना चाहता  हैं. यही कारण है कि कर्नाटक में जब कुमारस्वामी ने सीएम पद की शपथ ली तो उनके मंच पर विरोधी दल एक साथ नजर आए. फिलहाल उत्तर प्रदेश में इस बार कांग्रेस के साथ सपा तालमेल बिठाती है या फिर अकेले हुंकार भरेगी यह आनेवाला समय ही बताएगा.

Share Now

\