महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक अरविंद एस. इनामदार का निधन, 11 बजे चंदनवाड़ी श्मशान गृह में किया जाएगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक और एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे अरविंद एस. इनामदार का शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. इनामदार को अपनी टीम के साथ, जिसमें आईपीएस अधिकारी दीपक जोग और मीरन बोरवंकर शामिल थे, जलगांव सेक्स स्कैंडल और मानव तस्करी मामले की जांच के लिए जाना जाता है, जो जुलाई 1994 में हुआ था.

अरविंद एस. इनामदार (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे अरविंद एस. इनामदार (Arvind S. Inamdar) का शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. इनामदार को अपनी टीम के साथ, जिसमें आईपीएस अधिकारी दीपक जोग और मीरन बोरवंकर शामिल थे, जलगांव सेक्स स्कैंडल और मानव तस्करी मामले की जांच के लिए जाना जाता है, जो जुलाई 1994 में हुआ था. यह भी पढ़ें : TDP के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का 68 साल की उम्र में निधन, कभी हिटलर तो कभी सुदामा बनकर आते थे संसद

इनामदार ने अक्टूबर 1997 से जनवरी 2000 तक डीजीपी के रूप में कार्य किया. इनामदार ट्रेनिंग में सहायक थे और 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पुलिस का मार्गदर्शन करते थे, जिसने मुंबई को माफिया गढ़ों से छुटकारा पाने में मदद की.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव: सुधांशु त्रिवेदी यूपी से हुए निर्विरोध निर्वाचित, अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

शुक्रवार को सुबह 11 बजे मरीन लाइन्स (Marine Lines) के चंदनवाड़ी श्मशान गृह (Chandanwadi Crematorium) में इनामदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Share Now

\