महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे अरविंद एस. इनामदार (Arvind S. Inamdar) का शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. इनामदार को अपनी टीम के साथ, जिसमें आईपीएस अधिकारी दीपक जोग और मीरन बोरवंकर शामिल थे, जलगांव सेक्स स्कैंडल और मानव तस्करी मामले की जांच के लिए जाना जाता है, जो जुलाई 1994 में हुआ था. यह भी पढ़ें : TDP के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का 68 साल की उम्र में निधन, कभी हिटलर तो कभी सुदामा बनकर आते थे संसद
इनामदार ने अक्टूबर 1997 से जनवरी 2000 तक डीजीपी के रूप में कार्य किया. इनामदार ट्रेनिंग में सहायक थे और 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पुलिस का मार्गदर्शन करते थे, जिसने मुंबई को माफिया गढ़ों से छुटकारा पाने में मदद की.
Arvind Inamdar, former Maharashtra Director General of Police (DGP) passed away, earlier today. pic.twitter.com/xwZ7jOZeft
— ANI (@ANI) November 8, 2019
शुक्रवार को सुबह 11 बजे मरीन लाइन्स (Marine Lines) के चंदनवाड़ी श्मशान गृह (Chandanwadi Crematorium) में इनामदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.