Ex-Judge C S Karnan Arrested: मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णन चेन्नई में गिरफ्तार, ये है मामला
सीएस कर्णंन (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 2 दिसंबर. मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट (Madras and Calcutta High Court) के पूर्व जज सीएस कर्णंन (Ex-Judge C S Karnan Arrested) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि चेन्नई पुलिस (Chennai Police) ने उन्हें ऑनलाइन गाली देनेवाले वीडियो और जजों की पत्नियों को रेप की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पूर्व जज को चेन्नई की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है.

बता दें कि इस पुरे मामले में मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट ने डीजीपी और चेन्नई पुलिस कमिश्नर को खुद 7 दिसंबर से पहले कोर्ट के समक्ष आकर जज कर्णंन के मामले से जुड़ी जांच की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है. दरअसल पूर्व जज कर्णंन पर आरोप है कि वे एक वीडियो में महिलाओं को गालियां दे रहे हैं. इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों और जजों की पत्नियों को भी गाली सहित रेप की धमकी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे रिटायर्ड जस्टिस सी. एस. कर्णन

वहीं इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने चेन्नई पुलिस कमिश्नर को कर्णन के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी दी थी. साथ ही डीजीपी को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया था. गौर हो कि सीएस कर्णन कोर्ट की अवमानना के लिए दोषी पाए जाने वाले पहले आसीन जज थे. यही कारण है कि साल 2017 में जून में रिटायर होने के बाद 6 माह के लिए जेल में उन्हें रहना पड़ा था.