Goa: गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत का निधन
गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पणजी, 30 मार्च : गोवा विधानसभा (Goa Legislative Assembly) के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत (Surendra Sirsat) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 74 वर्षीय सिरसत लंबे समय से बीमार थे और गत शनिवार को उन्हें मापुसा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि उनका रविवार शाम को अस्पताल में निधन हो गया.
सिरसत महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) से तीन बार- वर्ष 1977, 1989 और 1994 में- विधायक रहे. वह वर्ष 1990 से 1991 तक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रहे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें : West Bengal: बांकुरा में बुनकर अपने पारंपरिक कला ‘तांत’ को त्यागने पर मजबूर
सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत जी के निधन से दुखी हूं. शिक्षा एवं सार्वजनिक जीवन में उनका बड़ा योगदान है जिसे हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.’’