मुंबई: हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से मिली 71 लाख की विदेशी करेंसी, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री के बैग 71 लाख बरामद, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मुंबई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने गुरुवार रात एक भारतीय नागरिक के पास से 71 लाख रुपये से अधिक की विदेशी करेंसी बरामद की. यात्री अतीव मेहता, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के टर्मिनल 2 से होंगकोंग ( Hong Kong) कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific) के लिए उड़ान भरनेवाला था. सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात 8.30 बजे प्री-एम्बार्केशन चेक के दौरान एक सीआईएसएफ जवान ने संदिग्ध तरीके से मेहता को हवाई अड्डे पर घूमते हुए देखा और रोका. मेहता डरा हुआ था, सीआईएसएफ अधिकारी ने उसे बैग खोलने के लिए कहा, वो आना कानी करने लगा.

फिजिकल चेकिंग में यात्री के बैग से यूएस $ 99,550, यानी 71 लाख रूपये बरामद किए गए, सीआईएसएफ के जवान ने तुरंत अपने वरिष्ठों को सतर्क कर दिया और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को तलब किया गया. पूछताछ के दौरान जब अधिकारियों ने मेहता से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी के साथ यात्रा करने का कारण पूछा, तो वे संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे और उन्हें आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: झोपड़ी में रहने वाले शख्स के पास मिले 24 लाख रुपया, इनकम टैक्स के अधिकारी हुए हैरान

पिछले हफ्ते ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक ऑपरेशन में सीआईएसएफ ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मोहम्मद फारूक को 9.16 लाख रूपये के साथ पकड़ा था.