नई दिल्ली, 11 अप्रैल: उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल की ईद पर दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार मस्जिदों के अंदर नमाज अदा की गई, सड़कों पर नहीं और यह सौहार्द तथा साथ में रहने का उत्कृष्ट उदाहरण है.
सक्सेना ने बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि इससे पता चलता है कि सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सद्भावना से किया जा सकता है. सक्सेना ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
#WATCH | Delhi: Devotees offer 'namaz' at Jama Masjid on the occasion of Eid-ul-Fitr. pic.twitter.com/000QJdDjPn
— ANI (@ANI) April 11, 2024
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए मैं दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और हमारे सभी मुसलमान भाइयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिये दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’’
आज दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं अदा की गयी और न ही कोई अप्रिय घटना घटी। सबकुछ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
साफ है कि आपसी चर्चा और सद्भावना से सभी मसले हल किये जा सकते हैं।
एक बार पुन: सभी को ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद और सहयोग के लिये हार्दिक धन्यवाद।
🙏
— LG Delhi (@LtGovDelhi) April 11, 2024
सक्सेना ने कहा कि मस्जिद के अंदर नमाज अदा करके मुस्लिम समुदाय के सदस्यों और इमामों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर जाम नहीं लगे और आम आदमी को कोई समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ कि लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की, सड़कों पर नहीं. दिल्ली ने आज ऐसा करके देश में सौहार्द और सहयोग का महान उदाहरण पेश किया है.’’
#WATCH | People offer Namaz on the occasion of Eid-ul-Fitr.
(Drone visuals from Delhi's Jama Masjid) pic.twitter.com/GyY2SuNySp
— ANI (@ANI) April 11, 2024
उपराज्यपाल ने कहा कि उन्होंने चार अप्रैल को दिल्ली के अनेक इमामों के साथ बैठक में इस बारे में चर्चा की थी और उनसे अपील की थी. उन्होंने कहा कि समुदाय ने नमाज के अलग-अलग समय के उनके सुझाव का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि इसे लागू किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)